Header Ads

Buxar Top News: .. और बक्सर में जलाए गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ..

जाधव को परिवार से मिलवाने के दौरान माँ व पत्नी की चुड़ियां, बिंदी, जूती, कपड़ा उतरवाना पाकिस्तान के गलत व निर्मम चेहरे को उजागर करता है.

- आंदोलन संस्था ने किया पुतला दहन .
- उग्र लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को भी जलाया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  गुरुवार को आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अंबेडकर चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहीद खान अब्बासी का पुतला दहन किया. साथ ही पाकिस्तानी झंडे को भी जलाया. आंदोलन के अध्यक्ष गिट्टू तिवारी व नगर अध्यक्ष विक्की चौधरी के नेतृत्व में उक्त स्थल पर पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव के परिवार से नापाक हरकत के विरूद्ध में पुतला दहन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव के परिवार से मिलवाने के दौरान माँ व पत्नी की चुड़ियां, बिंदी, जूती, कपड़ा उतरवाना पाकिस्तान के गलत व निर्मम चेहरे को उजागर करता है. पाकिस्तान के नापाक इरादे और गलत मानसिकता को दर्शाता है. पाकिस्तान ने भारत और भारत माता का अपमान किया है. पुतला दहन के पश्चात् एक सभा में बोलते हुए आंदोलन संयोजक संदीप ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब भारत के प्रधानमंत्री को इस गंभीर मसले पर कुछ सोचना चाहिए. भारत को इस अपमान का बदला जल्द से जल्द लेना होगा. उक्त कार्यक्रम में वैभव सिन्हा, विकास राय, रंजन मिश्रा, मुकेश सिंह, सूरज राय, मंजीत कुमार, आदित्य सर, बच्चन स्वामी, छोटू उपाध्याय, राज, सुनिल, संदीप यादव आदि मौजूद रहे.






No comments