Header Ads

Buxar Top News: हत्या के बाद लोगों का उठा पुलिस से भरोसा, नहीं उठाने दे रहे शव, आत्मरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन, जाम !

आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन बहुत दिनों से दिए जाने के बावजूद भी लाइसेंस अब तक नहीं मिल पाया है.

  • आत्म रक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस दिए जाने की कर रहे हैं मांग.
  • सड़क जाम से यातायात अवरुद्ध, वाहनों की लगी कतार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर के लक्ष्मनडेरा गाँव में बुधवार को हुई हत्या के बाद लोगों का आक्रोश उबल पड़ा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मामले में पुलिस निष्क्रियता बरत रही है वर्ना तीन हत्याओं के बाद भी अपराधी चौथी हत्या नहीं कर पाते.

परिजनों का कहना है कि आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन बहुत दिनों से दिए जाने के बावजूद भी लाइसेंस अब तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में जान-माल का खतरा बना हुआ है. परिजनों ने पोस्टमार्टम  के लिए शव को भी ले जाने नहीं दिया. शव राजपुर थाने में ही रखा गया है. परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें लाइसेंस दिए जाने की अनुमति दी जाएगी तब तक वे जाम नहीं हटायेंगे. 

जाम से के कारण बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर तकरीबन तीन घंटो से यातायात अवरुद्ध है जिसके कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गयी है. समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन का कोई भी वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट 










No comments