Header Ads

Buxar Top News: बालू संकट को लेकर बिहार बन्द शुरु, आगजनी कर प्रभावित किया गया यातायात, प्रशासन मुस्तैद ..

गुरुवार को सुबह-सुबह से ही जिले में कई स्थानों से बंद की खबरें आनी शुरु हो गई हैं.

- टायर जला कर की गयी है आगजनी. 
- आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखने का दिया गया है निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बिहार सरकार की खनन नीति के विरोध में राजद ने आज बिहार बंद का आह्ववान किया है. गुरुवार को सुबह-सुबह से ही जिले में कई स्थानों से बंद की खबरें आनी शुरु हो गई हैं.

बक्सर में राजद कार्यकर्ताओ द्वारा गोलम्बर, ज्योति प्रकाश चौक, अम्बेडकर चौक, वीर कुँवर सिंह चौक को जाम कर सड़क यातायात को प्रभावित किया गया है.  प्रदर्शनकारी राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर आगजनी करने के साथ-साथ एनएच 84 को भी जाम कर दिया है.

बालू को लेकर राजद के बंद का असर बक्सर में सुबह 9 बजे से ही दिखने लगा है. बक्सर में राजद के कई वरिष्ठ नेता स्वयं सड़कों पर उतर आये हैं. उनके नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता जम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि बंदी के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा रेल यातायात को प्रभावित नहीं किया गया है.

बिहार सरकार द्वारा नई खनन नीति वापस लेने की घोषणा के बाद भी राजद ने गुरुवार को बिहार बंद का एलान किया था, जिसको लेकर बुधवार को सड़कों पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा माइकिंग करते हुए लोगों से समर्थन की अपील की गई थी.

राजद नेताओं का कहना है कि पुरानी नियमावली से बालू की बिक्री की घोषणा आधी अधूरी है. सीएम नीतीश कुमार को बिहार की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए. 

दूसरी तरफ़ बिहार बंद से आवश्यक सेवाओं, स्कूल बस आदि के आवागमन को मुक्त रखने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया है.

बंद की घोषणा देखते हुए बक्सर में पुलिस बलों की तैनाती विभिन्न चौक चौराहों पर की गयी है जो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने को मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं.






No comments