Header Ads

Buxar Top News: दबंगों ने किया मंदिर की जमीन का अतिक्रमण, ग्रामीणों ने सीओ को लिखा पत्र, कहा- बचा लीजिए भगवान की लाज ..

बिहार सरकार द्वारा यह जमीन मंदिर को दी गई थी जिसका उल्लेख 1970 में किए गए सर्वे में के अनुसार खतियान में भी है.

- तीन वर्षों से लगा रहे हैं कार्यालयों के चक्कर.
- अतिक्रमण से मंदिर पर आने वाला आम रास्ता भी हुआ बंद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के उसरा गांव में शिव मंदिर की जमीन के अतिक्रमण का मामला सामने आया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव स्थित शिव मंदिर की जमीन का अतिक्रमण स्थानीय निवासी रास बिहारी उर्फ शिव जी कमकर द्वारा कर लिया गया है. उनके द्वारा मंदिर की जमीन में तकरीबन पाँच फीट तक अतिक्रमण कर अपना मकान बना लिया गया है. इस अतिक्रमण के कारण मंदिर तक पहुंचने वाला आम रास्ता भी बंद हो गया है. इस बाबत पुजारी रामसुंदर मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा यह जमीन मंदिर को दी गई थी जिसका उल्लेख 1970 में किए गए सर्वे में के अनुसार खतियान में भी है. बावजूद इसके मंदिर के समीप रहने वाले रासबिहारी उर्फ शिवजी कमकर द्वारा मंदिर की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. 

मामले को लेकर वर्ष 2014 से ही कई बार अंचलाधिकारी एवं स्थानीय थाना को भी सूचित किया गया लेकिन दबंगों की दबंगई के आगे प्रशासन की भी एक न चली और वह भी अतिक्रमण हटाने में नाकामयाब रहे. 

पुजारी ने बताया कि पुनः कुछ दिन पूर्व दर्जनों ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर भगवान की लाज बचाने की गुहार लगाई. जिस पर संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी ने जमीन की मापी कराई एवं अतिक्रमणकारी को तत्काल काम रोक देने का निर्देश दिया. हालांकि, पांच फीट तक अतिक्रमण कर लेने के कारण मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में अंचलाधिकारी मोहम्मद अली अहमद ने बताया की 1970 के सर्वे में जमीन शिव मंदिर की ही बताई गई है. लेकिन इसके पूर्व 1911 के सर्वे में यह जमीन शिवजी कमकर की परिवार की बताई गई है मामला विवादित होने के कारण तत्काल कार्य पर रोक लगा दी गई है आगे न्यायालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में अग्रतर कारवाई की जाएगी.








No comments