Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बिजली के तारों के संपर्क में आया ट्रैक्टर, धान के पंद्रह सौ बोझे हुए राख.

चौसा डुमडेरवा के पास कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा.

- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा डुमडेरवा की घटना.
- जल गयी सारी फसल, चालक ने कूद कर बचाई जान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा डुमडेरवा के पास कोचस बक्सर मुख्य मार्ग पर संध्या 5:30 बजे बिजली के तार के संपर्क में आने से ट्रैक्टर पर लदे धान के बोझे धू-धू कर जलने लगे. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और ट्रैक्टर पर लदे धान के 1500 बोझे जलकर स्वाहा हो गए. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार चौसा गड़ही देवल गाँव के रहने वाले सोना कोइरी अपने खेतों से धान के बोझे ट्रैक्टर पर लादकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे तभी चौसा  डुमडेरवा के पास बिजली के लटक रहे तारों के संपर्क में आने से यह हादसा हो गया. ट्रैक्टर चला रहे चालक ने किसी तरह ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचा ली. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. 
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता अश्विनी कुमार वर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगा मामले में मुआवजे की मांग की है.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए कपिल तिवारी की रिपोर्ट.
देखें वीडियो: 






No comments