Header Ads

Buxar Top News; दहेज प्रथा को बताया अभिशाप: आयोजित हुई संगोष्ठी, बिना दहेज़ शादी करने का युवाओं ने लिया संकल्प.


'युवा शक्ति सेवा संस्थान' के द्वारा द न्यू पाटलिपुत्र कोचिंग में "दहेजप्रथा एक अभिशाप" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

- युवा शक्ति सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- युवाओं ने लिया बिना दहेज़ शादी करने का संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को 'युवा शक्ति सेवा संस्थान' के द्वारा द न्यू पाटलिपुत्र कोचिंग में "दहेजप्रथा एक अभिशाप" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में दहेज़ की कुप्रथा की शिकार होने वाली महिलाओं की व्यथा पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस कुप्रथा को जल्द से जल्द उखाड़ फेंकने की बात कही.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के जिला कार्यवाह विमल कुमार सिंह और दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ मौजूद रहे. 

संगोष्ठी के दौरान दो छात्रों ने आगे आकर संकल्प लिया कि मैं बिना दहेज की शादी करूँगा.

    कार्यक्रम का संचालन युवा शक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सह युवानेता रामजी सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर मनीष तिवारी ने किया.
मौके पर रोहित मिश्रा, अविनाश जी, संतोष कुमार,आशुतोष दुबे , विनय , मंगल ,दीपक चौधरी , पूजा कुमारी,वर्षा कुमारी, दीप्ति , समेत सैकड़ों छात्र- छात्राएं मौजूद रहे.






No comments