Header Ads

Buxar Top News: दबंग रेस्टोरेंट संचालक की गुंडागर्दी: कुव्यवस्था की शिकायत करने पर ग्राहक को किया अधमरा ..

रेस्टोरेंट में गंदे बर्तन में परोसे  भोजन की शिकायत करना एक ग्राहक के लिए महंगा पड़ गया.

- गंदे बरतन में खाना परोसने की शिकायत करना पड़ा महंगा.
- दर्ज हुई प्राथमिकी, ग्राहक हुआ रेफर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेस्टोरेंट में खाना खाने गए व्यक्ति के द्वारा खाने की शिकायत करने पर संचालकों द्वारा ग्राहक से ना सिर्फ ग्राहक से दुर्व्यवहार किया गया बल्कि उसे बुरी तरह पीट भी दिया गया. इस पिटाई से ग्राहक बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है वहीं उसके सिर में भी डेढ़ दर्जन टांके लगाए गए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया स्थित प्रगति रेस्टोरेंट में बक्सर के जियो सेंटर में कार्यरत कर्मी तथा चौसा के मूल निवासी धन्नू मिश्रा अपने दो साथियों गुड्डू तथा पिंटू के साथ खाना खाने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने गंदे  बर्तन में खाना परोसे जाने की शिकायत रेस्टोरेंट प्रबंधन से की, जिस पर रेस्टोरेंट प्रबंधन द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया, जिसके बाद मामले को लेकर रेस्टोरेंट प्रबंधन और ग्राहकों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. 

इस मारपीट में ग्राहक धन्नू मिश्रा बुरी तरह घायल हो गए. घायल धन्नू के ने कि 
बताया कि महज एक शिकायत के कारण रेस्टोरेंट संचालक अशोक तिवारी हरेंद्र तिवारी समेत चार लोगों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान उनकी राइफल के बट से भी पिटाई की गई. जिससे उसका सर बुरी तरह फट गया. गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी दबंग रेटोरेंट संचालक एवं उनके गुंडे उसे पीटते रहे. 


काफी मिन्नतें करने के बाद जब उन्होंने उसे छोड़ा तो उसका पैर टूट चुका था और वह खड़ा होने की स्थिति में नहीं था. दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके सिर में 18 टांके लगे हैं वहीं, उसका पैर फ्रेक्चर बताया गया है. सिर में गहरी चोट होने के कारण धन्नू को अन्यत्र रेफर कर दिया गया.

थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया  कि मामले में अशोक तिवारी एवं उनके पिता हरेंद्र तिवारी समेत कई लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.वहीं दूसरी तरफ रेस्टोरेंट संचालक ने भी ग्राहक धन्नू तथा अन्य के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी  दर्ज कराई है. बहरहाल इस घटना के बाद रेस्टोरेंट संचालक के गुंडागर्दी की चर्चा लोगों के बीच जोरों पर है.






No comments