Header Ads

Buxar Top News: शीतलहर और ठंड के कारण फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, 15 जनवरी को शुरू होगा पठन पाठन ..


मौसम का मिज़ाज ठीक रहा तो अब अगले हफ्ते से स्कूलों में पठन-पाठन का काम शुरू होगा. 

- नहीं आ रही मौसम के मिज़ाज में नरमी.
- 5 से 12 डिग्री तक बना हुआ है मौसम का पारा. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शीतलहर और ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ा दी गई है. मौसम का मिज़ाज़ ठीक रहा तो अब अगले हफ्ते से स्कूलों में पठन-पाठन का काम शुरू होगा. 
        बताते चले कि हाड़ छेदने वाली ठंड को देखते हुए जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. इस बीच मौसम के मिजाज में कोई नरमी नहीं आई. ताजा जानकारी के अनुसार तापमान न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12 डिग्री सेल्सियस के बीच उतार चढ़ाव के चलते ऐसे में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी ने फिर से स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश निकाल दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सरकारी व निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं 11 से 13 जनवरी तक स्थगित रहेंगी. इस दरम्यान सरकारी शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित होकर पोशाक-छात्रवृत्ति से संबंधित काम निपटाने का निर्देश दिया गया है. यानी, ठंड कम हुई तो स्कूलों में 15 जनवरी (सोमवार) से पढ़ाई शुरू होगी, क्योंकि 14 जनवरी को रविवार है.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पाण्डेय की रिपोर्ट










No comments