Buxar Top News: मानव श्रृंखला को लेकर बीडीओ ने की जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों, रोजगार सेवकों, आवास सहायक तथा विकास मित्रों के साथ बैठक ..
दहेज प्रथा एवं बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और इसमें सभी लोगों के सहयोग से इस बुराई से निजात पाया जा सकता है.
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों, रोजगार सेवकों, आवास सहायक तथा विकास मित्रों के साथ हुई चर्चा.
- रणनीति बना कर लोगों को मानव श्रृंखला का से जोड़ने की कही गयी बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज प्रथा एवं बाल
विवाह के उन्मूलन के पक्ष में 21
जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए बुधवार को एक बैठक का
आयोजन किया गया. बैठक सदर प्रखंड स्थित 11 बजे पूर्वाहन में मनरेगा भवन बक्सर में आयोजित किया गया. बैठक में
प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों, रोजगार सेवकों, आवास
सहायक तथा विकास मित्रों के साथ एक वृहद बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास
पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर मानव श्रृंखला के उद्देश्यों पर
विस्तृत रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों को बताया गया
तथा निर्देशित किया गया. अपने स्तर से पंचायत, गांव तथा अपने अपने पोषक क्षेत्रों में मानव श्रृंखला के संबंध में
जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करेंगे तथा छोटे छोटे सभाओं का भी आयोजन कराएंगे.
पीडीएस कर्मियों को खास तौर पर निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से अपने पोषक
क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं का बैठक बुलाकर दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के
पक्ष में भाग लेने का अपील करेंगे. बैठक में यह भी संबोधित करते हुए कहा कि दहेज
प्रथा एवं बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और इसमें सभी लोगों के सहयोग से इस बुराई
से निजात पाया जा सकता है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती पदाधिकारी
तथा साक्षरता अभियान केआरपी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड कंचन समन्वयक आचार्य सुरेंद्र कुमार समेत
लगभग 200 से अधिक
लोगों ने भाग लिया बैठक में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने स्तर से रणनीति
बनाकर 21 जनवरी को
अपने-अपने संबंधित रूटों पर लोगों को लाने का जिम्मेदारी दी गई
Post a Comment