Header Ads

Buxar Top News: जिले में कल से शुरू होगी इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा, तैयारियां हुई पूरी ..

सभी विद्यालयों के बैच निर्धारण करने से संबंधित विद्यालय के बच्चों को भटकना नहीं पड़ेगा. संबंधित विद्यालय के छात्र छात्राएं अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर अपने प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकेंगे. 
अपने क्रमांक के अनुसार अपना स्थान देखते बच्चे 

-
जिले के 13 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी प्रैक्टिकल परीक्षा.
- कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने कसी कमर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज से जिले के तेरह परीक्षा केंद्रों पर इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है. एक परीक्षा केंद्रों पर कई विद्यालयों की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसको देखते हुए परीक्षा केंद्र द्वारा बैच का निर्धारण किया गया है. जिससे कि परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके. सभी विद्यालयों के बैच निर्धारण करने से संबंधित विद्यालय के बच्चों को भटकना नहीं पड़ेगा. संबंधित विद्यालय के छात्र छात्राएं अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर अपने प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकेंगे. इस व्यवस्था को लागू होने से न ही परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या आएगी और न ही बच्चों को ही जानकारी के लिए भटकना पड़ेगा. नगर के एमपी उच्च विद्यालय पर बस निर्धारित कर लिस्ट लगा दिया गया है. लिस्ट लगने के साथी जिन विद्यालयों का एमपी उच्च विद्यालय में प्रैक्टिकल का परीक्षा केंद्र बनाया गया है उस स्कूल के बच्चे अपनी बैच एवं परीक्षा की तिथि देखने के लिए उमड़ पड़े. जिले में इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं. जहां इंटर विज्ञान की फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राएं प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में प्रैक्टिकल की परीक्षा 11 जनवरी से 25 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा छात्रों की संख्या को देखते हुए एक से ज्यादाअतिथियों को की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए सभी केंद्रों ने निर्धारित परीक्षा की लिस्ट बनाकर बैच वार सूचना-पट्ट व विद्यालय स्थित दीवार पर लगा दिया है. सूचना-पट्ट पर लगाए गए सजना है देखकर छात्र-छात्राएं अपने निर्धारित समय पर आकर अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा देंगे.










No comments