Buxar Top News: खरवार समाज को नहीं मिला उसका हक, मुख्यमंत्री का होगा पुरजोर विरोध, बैठक कर बनाई रणनीति ..
माननीय मुख्यमंत्री जी ने 2014 में खरवार समाज के सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि खरवार जाति का नृजातीय अध्ययन रिपोर्ट 2011 को लागू कर दिया जाएगा लेकिन आज तक उन्होंने ऐसा नहीं किया.

- रामनारायण खरवार कल्याण समिति की हुई बैठक.
- कहा, नृजातीय अध्ययन रिपोर्ट 2011 को लागू करने के वादे से मुकरे सीएम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को रामनारायण खरवार कल्याण समिति के बक्सर स्थित जिला कार्यालय पर जिला इकाई की बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार खरवार तथा संचालन सोनू खरवार एवं मीडिया प्रभारी राहुल ने किया. इस बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा के दौरान उनका विरोध करने पर विधिवत चर्चा की गई तथा यह कहा गया कि खरवार समाज द्वारा मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा का मजबूती से विरोध किया जाएगा. क्योंकि, माननीय मुख्यमंत्री जी ने 2014 में खरवार समाज के सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि खरवार जाति का नृजातीय अध्ययन रिपोर्ट 2011 को लागू कर दिया जाएगा लेकिन आज तक उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिससे बाद होकर समिति ने उनका विरोध करने का निर्णय लिया है. प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार ने कहा कि आने वाले समय में यदि खरवार समाज को उसका हक नहीं मिला तो वोट का बहिष्कार भी खरवार समाज करेगा. बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव राजेश, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. चंदन खरवार, अजय खरवार, संतोष खरवार, पवन खरवार, लव कुश खरवार, पिंटू खरवार, गोलू खरवार, अशोक खरवार, गोलू खरवार, अजय, संजय एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.
Post a Comment