Buxar Top News: समाजसेवियों ने किया जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण, मकर संक्रांति को करेंगे वस्त्र दान.
हर व्यक्ति के कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों के बीच जाना ही चाहिए.
- कम्बल पाकर मिली ठिठुरन से राहत.
- मकर संक्रांति को होगा वस्त्र वितरण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के प्रबुद्ध समाजसेवियों का एक दल बक्सर के रामरेखा घाट पहुंचा जहाँ उनके द्वारा ठंढ से ठिठुर रहे लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में महेश पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, हरिशंकर त्रिवेदी, मिथिलेश पाण्डेय, जितेन्द्र मिश्रा तथा अमरेन्द्र दूबे उपस्थित रहे.
इस दौरान समाजसेवी अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि हर व्यक्ति के कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों के बीच जाना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी मकर संक्रांति के अवसर पर उनके द्वारा एक आयोजन कर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र दान भी किया जाएगा.
Post a Comment