Buxar Top News: बच्चे की मौत के बाद उपद्रव मचा रहे सात नामजद समेत ढाई सौ लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी, घर-पकड़ जारी ..
पुलिस ने ऐसे सात नामजद उपद्रवियों को चिन्हित किया है, जिन्होंने कल बवाल किया था. उनके विरुद्ध नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
- महिलाओं कद साथ की थी अभद्रता, पुलिस पर भी किया था पथराव.
- आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी, बावलियों के बीच हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को अनियंत्रित बोलेरो द्वारा कुचलकर बच्चे की हुई मौत के बाद आक्रोशित हुई भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. बवालियों ने न सिर्फ वाहन में आग लगा दिया, बल्कि उन्होंने आम राहगीरों पर भी अपना हाथ साफ किया. इस दौरान जहां महिलाओं से बदतमीजी की गई वहीं आने जाने वाले लोगो के वाहनों की तोड़फोड़ भी की गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया था. एएसपी शैशव यादव के पहुंचने के बाद मामला नियंत्रण में आ सका. हालांकि, तबतक उपद्रवी भीड़ ने काफी उत्पात मचा दिया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ऐसे सात नामजद उपद्रवियों को चिन्हित किया है, जिन्होंने कल बवाल किया था. उनके विरुद्ध नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही अन्य अज्ञात ढाई सौ लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बवालियों की तलाश में नगर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.इस बाबत थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया की सात नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. जिनकी तलाश की जा रही है. हालांकि, उन्होंने आरोपियों का नाम नहीं उजागर किए जाने की गुजारिश मीडिया से की. दूसरी तरफ प्राथमिकी दर्ज होने की खबर कानों-कान बवालियों तक पहुंचने के बाद उनके बीच हड़कंप मचा हुआ है.
Post a Comment