Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बड़ी खबर: विधायक द्वारा "हॉफ मर्डर" मामले में दर्जनों ग्रामीणों के साथ न्यायालय पहुंचे रामजी, दी गवाही ..

कभी भी कोई भी दुर्घटना उनके साथ घटित हो सकती है. ऐसे में सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी 


- दबंग विधायक से बताया जान को खतरा, जिला प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की की अपील.
- मामले में आरोप सिद्ध होने पर जा सकती है पहलवान की विधायकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वर्तमान समय में जदयू से डुमराव के विधायक ददन पहलवान द्वारा वर्ष 2005 में राजद नेता रामजी यादव पर हुए कातिलाना हमले कि सुनवाई के दौरान राजद नेता रामजी यादव बुधवार को फास्ट ट्रैक द्वितीय न्यायालय में उपस्थित हुए इस दौरान उन्होंने न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह के समक्ष मामले में अपनी गवाही दी. इस मामले में सभी गवाहों की गवाही हो जाने के बाद उनकी गवाही अंतिम थी. हालांकि, किशनगंज न्यायालय में छेड़खानी के मामले में आरोपी होने के कारण वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे थे. जिसके कारण मामले में उन की गवाही नहीं हो पा रही थी. छेड़खानी मामले में उनकी गिरफ्तारी पर पटना उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के बाद वह बुधवार को फास्ट ट्रैक न्यायालय में उपस्थित हुए तथा अपनी गवाही दी. उनकी गवाही के बाद अब मामले में बहस चलेगी. जिसके बाद न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जाएगा.

व्यवहार न्यायालय बक्सर में अपनी उपस्थिति के दौरान रामजी सिंह यादव तकरीबन दो दर्जन ग्रामीणों के साथ आए हुए थे. इस बाबत उनका कहना यह था कि उनके तथा उनके परिवार को डुमराँव विधायक ददन पहलवान द्वारा जान का खतरा है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से वह ग्रामीणों के साथ बक्सर पहुंचे हैं. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रामजी सिंह यादव ने यह भी कहा की बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन बक्सर उन्हें किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल पा रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि डुमराँव विधायक तथा उनके समर्थकों एवं अन्य अभियुक्तों से उन्हें जान का खतरा है. ऐसे में प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए अन्यथा कभी भी कोई भी दुर्घटना उनके साथ घटित हो सकती है. ऐसे में सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.

वीडियो:


रामजी सिंह यादव ने यह भी कहा कि मामले को लेकर उनकी पत्नी दमयंती देवी द्वारा भारत के राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय पटना उच्च न्यायालय से फर्जी मुकदमा करने वाली महिला-सोनी देवी, पति-बाल्मीकि मोची, ग्राम- रकसिया, थाना-दुल्हिन बाज़ार, पालीगंज, जिला-पटना के द्वारा किए गए मुकदमे की सत्यता की जांच करवाने तथा लाई डिटेक्टर एवं पॉलीग्राफ तथा ब्रेन मैपिंग करा कर मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

कानूनी जानकारों की माने तो अगर इस मामले में आरोप सिद्ध होता है तो डुमराँव विधायक ददन पहलवान को सजा हो सकती है. जिसके बाद उनकी विधायकी पर भी ख़तरा पैदा हो सकता है.











No comments