Header Ads

Buxar Top News: कुएं से मिली बच्ची की लाश, कल से थी गायब ..

बुधवार सुबह सूचना मिली के गांव के एक कुएं में एक बच्ची की लाश मिली है.

- कल से ही थी गायब, परिजन कर रहे थे तलाश.
- घटना के कारणों का नहीं हो पा रहा खुलासा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की सुबह कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव कुएं से एक बच्ची की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गयी.  बच्चे की पहचान हेमा कुमारी (11 वर्ष) पिता गीत महतो के रुप में की गई घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची मंगलवार से ही घर से गायब थी. जिसकी तलाश परिजन जोर शोर से कर रहे थे. तभी बुधवार सुबह सूचना मिली के गांव के एक कुएं में एक बच्ची की लाश मिली है. भागे-भागे परिजन जब वहां पहुंचे तो अपनी ही बच्ची की लाश देखकर फफक-फफक कर रोने लगे. मामले में थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की लाश मिलने की सूचना है. बच्ची कल से ही गायब थी. हालांकि, इस बात की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को नहीं दी थी.
वहीं बच्ची कुएँ में कैसे गिरी यह मालूम नहीं चल पा रहा है.

No comments