Buxar Top News: वीडियो: ठंड में नहीं ठंडे पड़ रहे अपराधियों के हौसले, दिन के उजाले में गोली मार व्यवसायियों से लूट लिए दो लाख रुपए !
फिर भी अपराधियों के बुलंद हौसले देखिए कि उन्होंने उसी जगह के नज़दीक घटना को अंजाम दिया.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के समीप हुई घटना.
- बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस चाहे लाख सुरक्षा के दावे करें लेकिन एक बात तो माननी ही होगी कि जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है. इसका प्रमाण लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से मिल रहा है. इसी क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैया बहिनी पुल के समीप दो बाइकों पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने चार पशु व्यवसायियों से दो लाख रुपयों की लूट कर ली. तथा इस दौरान एक व्यवसायी को गोली भी मार दी. बताया जा रहा है कि लूट के दौरान गोली का शिकार हुआ व्यवसायी अशोक घोष, उम्र 46 साल, पिता- निमाई चंद्र घोष, बोलागाछी घोड़पाडा , थाना अशोक नगर , जिला उत्तर चौबीस परगाना , पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
चारों व्यवसायी सुबह ही ट्रेन से उतरे तथा तकरीबन सवा दस बजे ऑटो में सवार होकर चौसा पशु मेले से पशुओं की खरीदारी करने के लिए जा रहे थे. तभी भैया - बहिनी पुल के समीप ऑटो को ओवरटेक कर अपराधियों ने हथियार के बल पर ऑटो को रुकवाया तथा सभी को कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली भी मार दी.
देखें वीडियो बयान:
घटना के बादआनन-फानन में साथ यात्रा कर रहे सहयात्रियों ने घायल व्यवसायी को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. गोली व्यवसायी के पैरों में लगी है अपराधियों ने लगभग 15 मिनट तक घटना को अंजाम दिया एवं आराम से चलते बने.
आश्चर्य की बात तो यह है कि मुफसिल थाना पुलिस का गश्ती दल लगातार इस सड़क पर गश्ती करता रहता है. जिस जगह पर घटना होने की बात सामने आ रही है वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर मुफ्फसिल थाना पुलिस का एक दल हमेशा खड़ा रहता है. फिर भी अपराधियों के बुलंद हौसले देखिए कि उन्होंने उसी जगह के नज़दीक घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही पीड़ित व्यवसायियों के द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है.
Post a Comment