Header Ads

Buxar Top News: नंदन गांव में सीएम काफिला हमला मामले में 29 आरोपियो में 7 महिलाओं को मिली जमानत !

सरकार पक्ष के वकील सह लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद के तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया जिसके कारण कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.

- समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पर पथराव और मामले में हुए थे गिरफ्तार
- आया फैसला तो दिख ही परिजनों के चेहरे पर चमक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर के नंदन गांव में सीएम के काफिले पर हुए हमला मामले में आरोपित 29 लोगों में शामिल 7 महिलाओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने जमानत दे दिया है. वही तीन अन्य आरोपियों की जमानत के लिए याचिका दायर की गई है जिस पर कल सुनवाई की जा सकती है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अनुपस्थिति में एडीजे -1 अशोक कुमार ने सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया. मामले की सुनवाई करते हुए मामले में सरकार पक्ष के वकील सह लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद के तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया जिसके कारण कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. पीड़ित पक्ष के वकील इमरान खान ने बताया कि सरकारी पक्ष के वकील के तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया जिसके कारण पीड़ित महिलाओं को बेल मिलने में आसानी हुई. गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट से सभी जमानत याचिका खारिज कर दी गयी थी जिसके बाद मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पहुँचा था. मामले में न्यायालय से फैसला जाने के बाद पीड़ित महिलाओं के परिजनों के चेहरे की चमक बढ़ गई थी.













No comments