Buxar Top News: यू-डायस को लेकर 5 एवं 6 जनवरी को एमपी उच्च विद्यालय में होगी प्रशिक्षण बैठक, निजी विद्यालयों को मिलेगा रजिस्ट्रेशन ..
जिससे कि जिले में संचालित होने वाले निजी विद्यालयों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा किया जा सके.
- जिला के सभी निजी विद्यालयों की भागीदारी के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी गई जिम्मेवारी.
- निजी विद्यालयों के संचालकों को दिया गया उपस्थित होने का निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में सत्र 2017-18 के निजी विद्यालयों तथा यू डायस पंजीयन प्राप्त निजी विद्यालयों के नवीकरण एवं नए विद्यालयों के प्रस्तवाकृति के लिए शिक्षा विभाग ने बैठक आयोजित की है. बैठक का आयोजन नगर स्थित एमपी उच्च विद्यालय में 11 बजे दिन में किया गया है. जिले के सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है. जिससे कि जिले में संचालित होने वाले निजी विद्यालयों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा किया जा सके. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तिथि का निर्धारण कर दिया है. जिले के सभी प्रखंडों के लिए दो तिथि निर्धारित किया है. 5 जनवरी को ब्रहमपुर, बक्सर, चक्की एवं चौगाई प्रखंड के सभी निजी विद्यालय के संचालक तथा 6 जनवरी को चौसा, डुमराँव, इटाढ़ी, केसठ, नवानगर, राजपुर तथा सिमरी के सभी निजी स्कूलों को प्रशिक्षण सह बैठक में भाग लेने का निर्देश जारी किया है. सभी प्रखंड स्तर से स्कूलों को प्रशिक्षण सह बैठक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान से पत्र सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्गत किया गया है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड के निजी विद्यालय संचालकों को इस प्रशिक्षण बैठक में भागीदारी को सुनिश्चित कराएंगे. प्रशिक्षण सह बैठक कि आयोजन जिला कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान बक्सर राजेंद्र प्रसाद चौधरी अध्यक्षता में किया गया है.
सही फैसला
ReplyDelete