Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: दिव्यांग बच्चों के एकमात्र विद्यालय में मना 69 वां गणतंत्र दिवस समारोह ..

बक्सर के किसी भी दिव्यांग छात्र जो शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें इस विद्यालय में ला सकते हैं.

- दिव्यांग बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक नृत्य.
- अतिथियों ने कहा ये बच्चे भी हो सकते हैं देश के भावी कर्णधार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  देश के 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमेश्वर स्थान स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल संजो समरिस्तान स्पेशल स्कूल में बच्चों द्वारा नृत्य कला की प्रस्तुति की गई. उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजय चौबे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. साथ ही विशेष अतिथि के रुप में अधिवक्ता महेंद्र चौबे, दयाशंकर पांडेय, मनोज सिंह यादव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर मिश्र, राघव पांडेय, विकास पांडेय उपस्थित रहे. झंडातोलन के उपरांत श्री अजय चौबे ने कहा कि इस तरह का दिव्यांग विद्यालय हमारे शाहबाद में केवल बक्सर में है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों में एक अलग तरह की प्रतिभा रहती है. बच्चे देश के भविष्य होते हैं और आज इस विद्यालय के दिव्यांग छात्र भविष्य में देश के कर्णधार के रूप में दिखाई दे रहे हैं. दिव्यांग विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर टेसी ने दिव्यांग छात्रों को शिक्षित करने की जो अनूठी पहल की है. सच में वह काबिले तारीफ है सिस्टर ने अपने संबोधन में कहा कि देश के 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश का विकास तथा भविष्य यह दिव्यांग छात्र भी तय करेंगे. साथ ही पूरे बक्सर में कोई भी दिव्यांग छात्र अशिक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने उपस्थित अतिथियों से कहा की वह  बक्सर के किसी भी दिव्यांग छात्र जो शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें इस विद्यालय में ला सकते हैं. इस विद्यालय में उन स्पेशल बच्चों के लिए रहने तथा पढ़ाई की पूरी व्यवस्था है. इस मौके पर सिस्टर रीमा, सेविता, स्टेला आदि उपस्थित रहीं. अंत में देश के 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई.














No comments