Header Ads

Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला दलसागर, बरामद हुई 9 एमएम पिस्टल की गोली ..

प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.


- औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव का मामला. 
- पैसों के लेन-देन  के कारण  हुआ था विवाद.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र का दलसागर गांव बुधवार को आपसी विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. दरअसल मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ था. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार चौसा के रहने वाले दीपक कुमार जो वहीं पर स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते थे ने चौसा के ही रहने वाले झुन्ना मिश्रा को ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करने के लिए दिया था लेकिन झुन्ना ने दीपक को इसके बदले तय किए गए के पैसे नहीं दिए थे जिसको लेकर उन दोनों के बीच पूर्व से ही तनाव था. इसी बीच दलसागर गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए दीपक की मुलाकात झुन्ना से हो गई. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन की बातचीत धीरे धीरे हिंसक झड़प तक पहुंच गई. इसी दौरान झुन्ना ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी. घटना के बाद लोगों के बीच दहशत एवं अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर हमलावर झुन्ना वहां से फरार हो गया.

 बाद में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाइन एमएम पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि दीपक के फर्द बयान के आधार पर झुन्ना समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.










No comments