Header Ads

Buxar Top News: मुख्यमंत्री को बक्सर के युवा दिखाएंगे काला झंडा..

प्रतीक्षारत सफ़ल अभियर्थियों द्वारा लगातार धरना, पुतला दहन, विरोध मार्च, सद्बुद्धि यज्ञ करने के बाद भी जिला चयन समिति और बक्सर जिलाधिकारी द्वारा योगदान कराने पर चुप्पी साधी हुई है.

- कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों के योगदान नहीं कराए जाने पर होगा विरोध.
- नंदन गाँव में आयोजित सभा के दौरान करेंगे प्रदर्शन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "वर्ष 2013 और 2015 के पैनल के योगदान के लिए प्रतीक्षारत सफल अभियर्थियों द्वारा लगातार धरना, पुतला दहन, विरोध मार्च, सद्बुद्धि यज्ञ करने के बाद भी जिला चयन समिति और बक्सर जिलाधिकारी द्वारा योगदान कराने पर चुप्पी साधी हुई है, इस पर संगठन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बक्सर के नंदन ग्राम में आने पर विरोध करने का फैसला किया है." ये बातें युवा नेता रामजी सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा के दौरान उन्हें काला झंडा दिखाया जाएगा.

स्थानीय कमलदल पोखरा में आज बुधवार को बैठक कर विरोध करने का निर्णय लिया गया.  बैठक की अध्यक्षता रामजी सिंह व संचालन आशुतोष दुबे ने किया. बैठक में काशी मिश्रा, मो. मेराज अंसारी, दिलीप कुमार, अरविंद यादव, मनीष जी, रामजी गुप्ता, नितेश कुमार, रितेश कुमार आदि लोग भी शामिल रहें.











No comments