Buxar Top News। जंगलिया बाबा आश्रम पर बनेगा सामुदायिक भवन - निराला ।
मंत्री संतोष निराला ने बाबा का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि जनता की सुविधाओं को देखते हुए आश्रम के प्रांगण में मेरे निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा.
- कहा, आश्रम पहुँच कर खुद को मानता हूँ सौभाग्यशाली.
- फलाहारी बाबा के देख रेख में चल रहा है हरिनाम संकीर्तन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई स्थित जंगलिया बाबा आश्रम धनसोई पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंथ सत्यनारायण दास जी महाराज फलाहारी बाबा के देख रेख में चल रहे एक माह के अखंड हरिनाम संकीर्तन में पहुँचे सूबे के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने बाबा का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि जनता की सुविधाओं को देखते हुए आश्रम के प्रांगण में मेरे निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जंगलिया बाबा आश्रम पर आकर अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं. मेरे द्वारा यहां नदी में घाट का निर्माण कराया गया है. ज्ञात हो कि फलाहारी बाबा के देख रेख में हरिनाम संकीर्तन के साथ साथ जंगलिया बाबा आश्रम का जीर्णोद्धार कार्य ग्रामीणों के सहयोग से चल रहा है, जिससे लोगो मे काफी हर्ष है.
मौके पर जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद सिंह, पूर्व मुखिया दीप नारायण प्रसाद, बबुली सिंह, श्री भगवान कुशवाहा, वीरेंद्र यादव अमित कुमार, कन्हैया मौर्य, अजय जायसवाल, सुगंध कुमार, विजय कुशवाहा, अमरेश कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, सुरेन्द्र साह, शिव जी साह, वीर राय, हरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, विपिन कुमार,ललन सिंह, वीरेंद्र साह, टोडरमल प्रसाद सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.
Post a Comment