Header Ads

बड़ी ख़बर: फर्जी कागज़ात बना बेच दी दूसरे की जमीन, आठ नामज़द ...

अचानक पता चला कि सिविल लाइन निवासी धीरज कुमार ने जाली कागजात तैयार कर उसके आधार पर उनकी भूमि में से 12 कट्ठा जमीन छह लोगों को बेच दी. इस सौदेबाजी में पहचानकर्ता के साथ कातिब की भी संलिप्तता है.

- नगर थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी के निवासी हैं पीड़ित
- कातिब समेत आठ अभियुक्तों को बनाया आरोपी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर जमीन का अवैध रूप से निबंधन कराने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामले में आवेदक के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें इस जालसाजी में कुल आठ व्यक्तियों की संलिप्तता बताते हुए नामजद किया गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में लगी है.

इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, मामले में पांडेयपट्टी निवासी सुधीर कुमार पाण्डेय के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आवेदक के अनुसार पैतृक संपत्ति में 2003 में ही उसके भाइयों के साथ बंटवारा हो गया था. जिसमें प्राप्त भूमि पर दाखिल खारिज कराने के बाद आवेदक के नाम से रसीद कटता चला आ रहा है. 

अचानक पता चला कि सिविल लाइन निवासी धीरज कुमार ने जाली कागजात तैयार कर उसके आधार पर उनकी भूमि में से 12 कट्ठा जमीन छह लोगों को बेच दी. इस सौदेबाजी में पहचानकर्ता के साथ कातिब की भी संलिप्तता है. आवेदक के अनुसार नामजद सभी लोगों पर उनकी जमीन हड़पने की नीयत से जालसाजी करने का आरोप लगाया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.















No comments