Header Ads

बड़ी ख़बर: छापेमारी करने गई मुरार थाना पुलिस पर शराब तस्करों ने किया हमला ..

इस दौरान मुरार थाना में तैनात एएसआई राजीव कुमार जख्मी हो गए. हालांकि, पुलिस बल के जवानों द्वारा शराब के नशे में धुत आरोपित को चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

- मामले में आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मादक द्रव्य अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर शराब को लेकर छापेमारी करने गई मुरार पुलिस पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इस दौरान मुरार थाना में तैनात एएसआई राजीव कुमार जख्मी हो गए. हालांकि, पुलिस बल के जवानों द्वारा शराब के नशे में धुत आरोपित को चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की शाम मुरार थाना में तैनात एएसआई राजीव कुमार पुलिस बल के जवानो के साथ चौगाईं गांव में छापेमारी करने पहुंचे. इसी बीच नशे में चूर स्व.सूरित सिंह के पुत्र सुधीर सिंह ने एएसआई पर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. शराब तस्कर सुधीर सिंह को पुलिस के जवानों द्वारा दबोच लिया गया. इस दौरान इसके पास चार बोतल अंग्रेजी शराब मिली. 

इस बाबत मुरार थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि एएसआई के बयान पर उक्त शराबी व शराब तस्कर पर मादक द्रव्य विरोधी अभियान और पुलिस पर हमला करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. मुरार पुलिस पर हमले की बात कोई नई बात नहीं हैं. गत दिनों कोरानसराय-बगेन मार्ग पर बनजरियां पुल के समीप वाहन जाँच कर रहे एएसआई राजीव कुमार पर नामजद लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था.















No comments