पुलिस से बचने के लिए भागे पशु तस्कर का बधार में मिला शव ..
सुबह गेहूं की फसल के बीच शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. जहां शव मिला, वहां खेत में बिजली का तार बिछा हुआ मिला है. इससे पुलिस करंट से मौत की आशंका जता रही है
- विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आकर हुआ हादसा
- मामले में कुछ भी बोलने से बच रही पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो दिन पहले पशु तस्करी के आरोप में पुलिस से बचने के लिए भागे राजेश नट(35) का शव बुधवार को बासुदेवा ओपी अंतर्गत अमीरपुर गांव के बाहर बधार से बरामद हुआ. सुबह गेहूं की फसल के बीच शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. जहां शव मिला, वहां खेत में बिजली का तार बिछा हुआ मिला है. इससे पुलिस करंट से मौत की आशंका जता रही है. मृतक कृष्णाब्रहम थाना क्षेत्र के अरियांव गांव का निवासी था.
वसुदेवा ओपी प्रभारी ददन राम ने बताया कि जिस खेत के पास शव को बरामद हुआ है, उस खेत के चारों तरफ किसान द्वारा अवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए बिजली का तार बिछाया गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार रात के अंधेरे में भागने के क्रम मे धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से राजेश की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को कई बार पशु चोरी करते पकड़ा गया था. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात कुछ लोग पिकअप पर पशु चुरा कर भाग रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के खदेड़े जाने पर राजेश पिकअप से उतर कर खेत की ओर भाग गया, जबकि चालक और खलासी पकड़ लिए गए. बताया जा रहा है कि जिस ओर वह भागा था, उधर गेहूं की फसल लगी हुई थी और फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसान ने नंगा धारा प्रवाहित तार बिछाया हुआ था. जहां, राजेश का शव मिला, वहीं आसपास कुत्ते और सियार के भी शव मिले हैं. हालांकि, पुलिस इस पर अभी कुछ नहीं बोल रही है.
Post a Comment