Header Ads

Buxar Top News: शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का हुआ शुभारंभ ..

फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन प्रारम्भ पहला मुकाबला रोमांच से भरा रहा, जहां पड़ रहे कड़ाके की ठंड के बावजूद चौसा खेल मैदान, फुटबॉल प्रेमियों से भरा रहा.

- आरक्षी अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्धाटन.
- कोलकता की टीम ने बक्सर की टीम को रोमांचक मुकाबले मात देकर फाइनल मे किया प्रवेश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहरू युवा केंद्र से संबद्धता प्राप्त  शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वाधान मे चौसा उच्च विद्यालय के मैदान पर वार्षिक खेल महोत्सव के तहत तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत पहले दिन शुक्रवार को पहला मैच बंगाल के कोलकत्ता व बक्सर के बीच खेला गया. जिसमे कोलकता की टीम ने बक्सर की टीम को शानदार रोमांचक मुकाबले मे 3-1 से मात देकर फाइनल मे प्रवेश किया.

जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व मे आयोजित फुटबॉल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित पुलिस कप्तान राकेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया.  फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन प्रारम्भ पहला मुकाबला रोमांच से भरा रहा, जहां पड़ रहे कड़ाके की ठंड के बावजूद चौसा खेल मैदान, फुटबॉल प्रेमियों से भरा रहा. पहले मुकाबले के 90 मिनट का खेल रोमांच से भरा रहा. दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने मैच का खूब आनन्द लिया.  खेल प्रारम्भ होने के पहले हाफ मे कोलकता की टीम ने खेल के आठवे मिनट मे पहला गोल दागा. तो वही आक्रमण रुख अख्तियार करते हुए बक्सर की टीम पंद्रहवे मिनट मे जवाबी गोल दाग मुकाबले को बराबर किया गया. इसके बाद दोनों टीमों को मैच मे कई मौके आये लेकिन कोई भी खिलाड़ी उसे गोल मे तब्दील नही कर पाया. वही दूसरे हाफ के 68 वे तथा 80 वे मिनट ने कोलकता की टीम ने विजयी गोल दागा, जो अंत तक कायम रहा.

मैच के अतिथियों को डा.मनोज यादव ने पगड़ी व माला दे सम्मानित किया. दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को गाजीपुर व वाराणसी के बीच खेला जायेगा.

इस मैच का रेफरी की भूमिका उत्तर प्रदेश के कोच श्रीभगवान सिंह द्वारा किया गया.

मौके पर रेड क्रास सोसाइटी के डा. ए के सिंह, डा. वी के सिंह, कैप्टन यमुना सिंह, प्रो. रमेश चंद्र श्रीवास्तव, जिप सदस्य बसंती देवी, नीलू खरवार, रामाशीष कुशवाहा, विनोद कुमार सिंह, सैयद नसीम अख्तर, रामप्रवेश राम आदि लोग शामिल थे.











No comments