Header Ads

Buxar Top News: सात निश्चय योजनाओं में भारी लूट-खसोट का परिणाम है नंदन गाँव की घटना, समाजवादी पार्टी की जाँच कमिटी करेगी मुआयना - अश्विनी कुमार वर्मा.

शिक्षकों एवं खरवार समाज के लोगों के द्वारा काला झंडा दिखाने पर एफआईआर किया जा रहा है उन्होंने कहा है कि आंदोलन लोकतांत्रिक था, लेकिन सरकार का कदम  अलोकतांत्रिक है. 


- समाजवादी पार्टी ने की नंदन गाँव में हुई घटना की निंदा, सरकार के कदम को भी बताया अलोकतांत्रिक.
- कहा, धरातल पर नहीं उतरा है मुख्यमंत्री का साथ निश्चय.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजवादी पार्टी के नेता अश्वनी कुमार वर्मा अधिवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बक्सर जिले के नंदन गांव की घटना जिलाध्यक्ष के कमी की देन है जो पूरे बिहार को कलंकित कर चुकी है. 

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने नंदन गांव के दलितों को टारगेट बनाकर परेशान करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच न्याय कमेटी के द्वारा कराई जानी चाहिए जिससे सभी दोषियों को सजा मिल सके. समाजवादी पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व भारत सरकार के मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी इस घटना की निंदा की है. साथ ही घटना की जांच के लिए प्रदेश सचिव अश्विनी कुमार वर्मा के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर 5 सदस्य पदाधिकारियों के साथ 20 जनवरी को नंदन जाकर जांच करने की बात कही है. उस रिपोर्ट को पुनः प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा जाएगा. प्रदेश सचिव अश्वनी वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का सात निश्चय धरातल पर नहीं उतरा है. बिहार में कहीं भी सात निश्चय का काम सही ढंग से नहीं हो रहा है. यह योजना लूट की योजना बन गई है, जिसका परिणाम है नंदन की घटना. 

शिक्षकों एवं खरवार समाज के लोगों के द्वारा काला झंडा दिखाने पर एफआईआर किया जा रहा है उन्होंने कहा है कि आंदोलन लोकतांत्रिक था, लेकिन सरकार का कदम अलोकतांत्रिक है. लोकतंत्र के मौलिक अधिकार का हनन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जा रहा है. यह अत्याचार समाजवादी पार्टी के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.













No comments