Header Ads

Buxar Top News: जरूरतमंदों के बीच आंदोलन ने किया कंबल का वितरण, ठंढ से बचाव के प्रशासनिक प्रयासों को बताया राजनीति का शिकार ..

इस भीषण ठंड में अपनी संवेदनहीनता का जिस तरह से प्रशासन ने परिचय दिया है क्या वह सही है? 



- टीम आंदोलन  के सभी सदस्य मौके पर रहे मौजूद.
- समाज में  मानवीय मूल्यों के पतन पर जताई चिंता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को आंदोलन संगठन के बैनर तले सिंडिकेट नगर से बस स्टैंड के बीच में दलित बस्ती में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आंदोलन के संयोजक संदीप ठाकुर एवं अध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने असहाय निर्धनों के बीच कंबल का वितरण किया बाद में दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि सामाजिक एवं नैतिक दायित्व का निर्वहन संवेदनशील इंसान ही कर सकता है. गरीबों को आज भी उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है, इसके पीछे कारण यह है कि ज्यादा मानवीय मूल्यों का राजनीतिकरण हो रहा है.


प्रशासन से सवाल पूछते हुए आंदोलन के नेताओं ने कहा कि इस भीषण ठंड में अपनी संवेदनहीनता का जिस तरह से प्रशासन ने परिचय दिया है क्या वह सही है? अलाव की व्यवस्था भी राजनीति की भेंट चढ़ गई. इस कार्यक्रम में मनीष राज, अविनाश मिश्रा,  आकाश राय, मणिकांत, रोहित तिवारी, रंजन सिंह, राज सिंह, मनीष सिंह, रोहित राज, सूरज राय, शुभम कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, निखिल सिंह समेत कई युवा मौजूद रहे.











No comments