Header Ads

Buxar Top News : अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत हुआ बक्सर फाउंडेशन स्कूल का चयन, टिंकरिंग लैब की स्थापना से मिलेगा बक्सर के विद्यार्थियों को बेहतर मौका..

अटल टिंकरिंग लैब में ना सिर्फ फाउंडेशन स्कूल के विद्यार्थी बल्कि अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी सीखने का अवसर उपलब्ध होगा.

- सत्र 2018 -19 में हो जाएगी टिंकरिंग लैब की शुरुआत.
- विद्यालय प्रशासन में है उत्साह का माहौल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले 10 वर्षों में अपनी बेहतरी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका बक्सर का फाउंडेशन स्कूल एक बार फिर से एक नया कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है.फाउंडेशन स्कूल बक्सर का चयन अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना के लिए हुआ है. 25.12. 2017 को अटल इनोवेशन मिशन के द्वारा जारी किए गए 1500 स्कूलों की सूची के क्रम में क्रम संख्या 175 स्थान पर बक्सर फाउंडेशन स्कूल को चयनित किया गया है. AIM ने दिनांक 4 जनवरी 2018 को ईमेल के द्वारा विद्यालय के चयन की सूचना दी जिसके बाद विद्यालय प्रशासन में उत्साह का आलम देखा जा रहा है। विद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 में अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत देश के 6th से लेकर 12th तक के विद्यार्थियों में रचनात्मक तथा उद्यमिता का विकास किया जा सके. इस योजना की शुरुआत 27 मई 2016 में की गई थी। प्रथम पाली में देश के 457 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए गए थे जबकि द्वितीय चरण में कुल 1500 विद्यालयों का चयन इस अति महत्वपूर्ण मिशन के लिए किया गया है. इस योजना के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि इसे स्थापित करने के लिए एक आधुनिक लैब का निर्माण किया जाएगा. इस प्रयोगशाला में अटल इनोवेशन मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार लैब में लगने वाली सभी उपकरणों के लिए शत प्रतिशत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी.

अटल टिंकरिंग लैब में ना सिर्फ फाउंडेशन स्कूल के विद्यार्थी बल्कि अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी सीखने का अवसर उपलब्ध होगा. इस प्रयोगशाला में शामिल किए जाने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस प्रयोगशाला की स्थापना से बक्सर के वैसे मेधावी छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा जिनकी प्रतिमा संसाधनों के अभाव में सामने नहीं आ पाती है. फाउंडेशन स्कूल लगातार प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयत्नशील रहा है. इस मिशन में शामिल होने के बाद फाउंडेशन स्कूल पूरी तरह से प्रभावकारी तरीके से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा.
विद्यालय प्रशासन के मुताबिक फाउंडेशन स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत सत्र 2018 -19 में हो जाएगी और विद्यालय के विज्ञान विषय के शिक्षक श्री ओ पी.गिरी.इस लैब के इंचार्ज होंगे.

इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल विकास ओझा ने बताया कि विद्यार्थियों में असीम संभावनाएं छुपी होती हैं और यह बहुत ही आवश्यक है कि उनकी छुपी हुई प्रतिभा को सकारात्मक विकास के लिए उन्हें अनेक प्रकार के मौके प्रदान किए जाए. प्रयोगात्मक विधि से सीखें तथा सिखाने की प्रक्रिया को हम लगातार लागू भी करते रहें हैं. इन प्रयासों के फलस्वरूप हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विगत कई वर्षों से लगातार सीबीएसई रीजनल लेबल विज्ञान प्रदर्शनी में विजय प्राप्त कर बक्सर तथा बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. लगातार मिल रही कामयाबी के कारण न केवल विद्यालय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है बल्कि इससे छात्र-छात्राओं को एक सुनहरा मौका मिला है.

हालांकि इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रिंसिपल प्रिंसिपल ने अपने सभी अभिभावको विद्यार्थियों पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि अपने विद्यालय के निदेशक श्री प्रदीप कुमार मिश्रा एवं निर्देशिका श्रीमती मोनिका दत्त मिश्रा के प्रति भी आभार प्रकट करते हैं क्योंकि उन्होंने लगातार अपने मार्गदर्शन एवं ज्ञान से विद्यालय को सफलता के लिए नए आयाम दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.













No comments