Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, पिकअप वाहन में पशु चारा के बीच छिपाकर रखी साठ पेटी विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार !

पिकअप वैन में बड़े ही चालाकी से पशुओं के आहार के बीच शराब की पेटियां छुपा कर रखी हुई थी.


- राजपुर थाना क्षेत्र के देवल पुल के पास से हुई गिरफ्तारी.
- गिरफ्तार शराब तस्कर को भेजा गया जेल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला  रही है फिर भी शराब कारोबारियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं.

 ताजा मामले में राजपुर थाना क्षेत्र के बिहार और उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले देवल पुल से पुलिस ने पिकअप पर साठ पेटी अवैध शराब लदी पिकअप वैन (BR - 03 GA 3477) को जप्त किया पिकअप वैन में बड़े ही चालाकी से पशुओं के आहार के बीच शराब की पेटियां छुपा कर रखी हुई थी. पकड़े गए वाहन के चालक दीपक कुमार (ग्राम-चांदी, जिला-भोजपुर) ने बताया कि वह जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति की गाड़ी में उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर से यह पशु चारा लेकर चला था, लेकिन उसे यह जानकारी नहीं थी कि वाहन में शराब की बोतलें रखी हुई है. पकड़े गए शराब की खेप में रॉयल स्टेज 180 एमएल की बोतलों से भरी 30 पेटी तथा 350 एम एल की बोतलों से भरी 30 पेटी छुपा कर रखी हुई थी. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने देवल पुल से लावारिस हालत में फेंके एक बैग से 180 एम एल की 27 बोतलें और बरामद की है. माना जा रहा है कि वाहन चेकिंग देखने के बाद तस्कर यह बैग फेंककर भाग गया होगा. 

दूसरी तरफ पिक अप के चालक जो कि शराब तस्करी कर ला रहा था उसे जेल भेज दिया गया.













No comments