Header Ads

Buxar Top News: शेरशाह सूरी कप: कोलकता ने बनारस को दो गोल से रौंदा ..

हालांकि ,पहले हाफ के 32 वे मिनट मे कोलकत्ता की टीम ने अच्छा मूवमेंट के साथ गेंद को नेट मे डाल दिया. 

  • निम्न जाति के ग्रामीण टैचुन डोम ने फीता जात कर किया उद्घाटन.
  • दूर-दराज से आये ग्रामीणों से मैदान खचाखच भरा रहा मैदान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहरू युवा केंद्र से सम्बद्धता प्राप्त शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के बैनर तले चौसा उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का वार्षिक खेल महोत्सव का फाइनल मैच रविवार को कोलकत्ता बनाम वाराणसी के बीच खेला गया. इस शानदार रोमांचक मुकाबले मे कोलकता ने वाराणसी को 2-0 से मात देकर कप पर कब्जा जमाया.

डा. मनोज यादव की अध्यक्षता मे आयोजित इस फाइनल मैच का उद्घाटन उद्घाटनकर्ता के रूप मे उपस्थित गांव के टैचुन डोम ने फीता काटकर किया गया. मैच को देखने के लिए दूर-दराज से आये ग्रामीणों से मैदान खचाखच भरा हुआ था. फाइनल मैच दोनो टीमों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया गया. हालांकि पहले हाफ के 32 वे मिनट मे कोलकत्ता की टीम ने अच्छा मूवमेंट के साथ गेंद को नेट मे डाल दिया. जिससे कोलकता ने एक गोल की बढ़त बढ़ाई, जबकि खेल के 75 वें मिनट मे दूसरा गोल किया. जो अंत तक बरकरार रहा. इस तरह कोलकता ने वाराणसी को दो गोल से रौंद कप पर कब्जा जमाया. इस खेल के रेफरी के रूप मे कोच श्री भगवान सिंह ने की.

इस मौके पर आये मुख्य अतिथि के रूप मे अनुमण्डल पदाधिकारी गौतम कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने विजेता व उपविजेता खिलाडियों मे पुरस्कार वितरित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल भावना से गेम खेलने से आपसी संन्यवता बनती है. वहीँ उन्होंने आगामी 21 को दहेज उन्मूलन पर बनने वाले मानव श्रृंखला मे भारी संख्या मे लोगो को भाग लेने की अपील की.

इस मौके पर डा. मनोज यादव ने सभी आगन्तुक अतिथियों एव फेयर प्राइस डीलर संघ के कई सम्मानित वयोवृद्ध को पगड़ी व माला से सम्मानित किया.

इस मौके बी डी ओ अरविंद कुमार सिंह, डा. ए के सिंह, कुमार नयन, डा. शेफाली सिंह, सुनील कुमार सिंह, हृदय नन्द मिश्र, राजेन्द्र यादव, शिवचंद्र सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, जिप सदस्य बसंती देवी, मुखिया सहाबु नट, मुन्ना चौधरी, राजेन्द्र माली, कैप्टन यमुना सिंह, संयोजक विनय केसरी समे जिला के कई पदाधिकारी व चिकित्सक जन  शामिल थे.

No comments