Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: खरवार संगठन ने पाँच सूत्री मांगों को लेकर किया आंदोलन, सांसद अली अनवर तथा समाजवादी पार्टी का मिला साथ ..

उन्होंने खरवार समाज के नेताओं पर हुए जुल्म के खिलाफ उनकी आवाज  बनने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर  राज्य सरकार नहीं चेतती है तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
देखें वीडियो: 


- रामनारायण खरवार समाज ने 5 सूत्री मांगों को लेकर बक्सर में किया प्रदर्शन.
- कहा, सरकार की दोहरी नीति के कारण प्रताड़ित हो रहे हैं खरवार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर खरवार समाज का बक्सर किला मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसके बाद खरवार समाज के लोग समाहरणालय पहुंचे जहां उन्होंने समाहरणालय का घेराव किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद अली अनवर मौके पर पहुंचे उन्होंने खरवार समाज के नेताओं पर हुए जुल्म के खिलाफ उनकी आवाज  बनने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर  राज्य सरकार नहीं चेतती है तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.


वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि खरवार जाति वर्षों से अपने जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर संघर्षरत है. उस पर से बिहार के मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. जब लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन हो रहा था तो खरवार जाति के लोगों पर FIR दर्ज किया जाता है. समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि 2012 का अध्ययन रिपोर्ट तत्काल लागू किया जाए. अन्यथा समाजवादी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी. प्रदेश सचिव के साथ प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी सिंह, छात्र प्रदेश सचिव रोहित सिंह, बबलू सिंह, पूर्व सरपंच अहिरौली पंचायत संजय यादव, जिला सपा नेता रुस्तम शाह, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे.


 इसके पूर्व किला मैदान में आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रिंस खरवार संचालन जिला सचिव सोनू खरवार ने की. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शासन और प्रशासन दोनों खरवार समाज को प्रताड़ित कर रही है और सरकार के इशारे पर प्रशासन कार्य कर रही है.जो इस देश का दुर्भाग्य है. खरवार समाज ने अपना हक नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री को लोकतांत्रिक तरीके से काला झंडा दिखाया. जिसके कारण खरवार समाज के साथ नेताओं पर FIR दर्ज कर दिया गया. जिसका खरवार समाज घोर निंदा करती है और अपने हक के लिए शहीद होने के लिए हम लोग तैयार हैं.अपना अस्तित्व बचा के ही रहेंगे एवं प्रदेश सचिव राजेश खरवार के नेतृत्व मे खरवार समाज  पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंच धरना दिया एवं प्रदेश सचिव ने कहा कि हमारी मांग 15 दिन के अंदर पूरी नहीं किया जाता है तो पूरे बिहार में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसका जिम्मेदार बिहार सरकार और प्रशासन होगी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन अपने दमनकारी कार्यों से बाज नहीं आती है तो ध्यान रखें हम वैसे वंश के बारिश हैं जिनकी की राज चलती थी और भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में सगे दो भाइयों ने अपने देश को बचाने के लिए बलिदान दे दिए वीर नीलांबर एवं पितांबर खरवार के वंशज है.हम लोग अब अत्याचार नहीं सहेंगे अपना हक लेकर रहेंगे. वक्ताओं में धरना स्थल पर पहुंचे एवं भोजपुर खरवार सभा के जिला सचिव अमर प्रसाद ने कहा कि अब समाज पर हो रहे अत्याचार समाज सहन नहीं करेगा.वरुना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि माधो सिंह यादव ने कहा कि खरवार समाज को हक मिलना चाहिए और हम लोग साथ हैं इस समाज के साथ. सिमरी प्रखंड अध्यक्ष राष्ट्रीय खरवार कल्याण समिति  सुग्रीम खरवार ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां सिर्फ खरवार समाज को वेट बैंक समझकर ठगा जा रहा है.जो अब खरवार समाज नहीं सहेगा. मनोज खरवार बोक्सा निवासी ने कहा कि यदि हम लोग की मांग पूरी नहीं की जाएगी तो आने वाले चुनाव में खरवार समाज वोट का बहिष्कार करेगा एवं उप मुखिया संतोष खरवार ने भी इस मांग को समर्थन दिया .


पूर्व मुखिया पांडेय पट्टी बक्सर भोला खरवार ने कहा कि अब बहुत अत्याचार हो गया खरवार समाज पर अब राजनेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. अशोक खरवार ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के कारण खरवार समाज प्रताड़ित हो रही है और सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है. समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव अश्वनी कुमार वर्मा ने कहा कि खरवार समाज को संवैधानिक हक से रोका जा रहा है जो सरकार एवं देश के लिए घातक है यदि खरवार समाज को हक नहीं दिया गया तो यह पार्टी आंदोलन करेगी खरवार समाज के युवा नेता राजू खरवार एवं हरि केश्वर खरवार ने अपने हक के लिए आगे आने का आवाहन किया. सैकड़ों लोग  सुदामा खारवाल ललन प्रीतम मुन्ना बबलू विनोद धर्मेंद्र पिंटू किस्मत नागेंद्र गोपीस किशोर अखिलेश छोटू नंदन कुमार राजू फुकन मनोज राधेश्याम छेदी नागेश्वर गोरख खेदन सोनू बासकीनाथ शैल देवी अनीता देवी शीला देवी मीशा देवी रमावती देवी कुसुम देवी लीलावती देवी शीला देवी पूनम रितु देवी  नीतू देवी सीमा देवी सुशीला देवी आरती संगीता सरोज संतोष खरवार सुमित दिनेश्वर एवं विवेक मनोज श्याम जी पवन कमलेश विष्णु सुधाकर उपेंद्र रामू परशुराम नसरुद्दीन केश्वर केश्वर केश्वर शिव शंकर प्रसाद खरवार एवं सैकड़ों लोग छतनवार पंचायत समिति मिंटू, पिंटू, पंकज, संजय आदि मौजूद रहे.














No comments