Header Ads

Buxar Top News: दुस्साहस: घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पीटा ..

गांव के रहने वाले राज कुमार सिंह घर में प्रवेश कर छत पर चढ़ गये. जब युवती ने कहा कि घर में कोई नहीं है. इसके बाद राजकुमार ने पीछे से पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया.

- नामजदों ने महिला के ससुर को भी किया अधमरा.
- गांव के रहने वाले राजकुमार समेत कई पर नावानगर थाना में मामला दर्ज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के मणियां गांव में एक महिला के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर युवक ने महिला और उसके ससुर के साथ मारपीट की. जिसमें दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना बुधवार की बतायी जाती है. वहीं पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.पीडिता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि मणियां गांव के रहने वाले सुरेश सिंह की पत्नी अपने घर के छत पर छत बैठी थी. इसी बीच गांव के रहने वाले राज कुमार सिंह घर में प्रवेश कर छत पर चढ़ गये. जब महिला ने कहा कि घर में कोई नहीं है. तो राजकुमार ने पीछे से पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और साड़ी खालने लगा. महिला ने शोर मचाना शुरु किया. महिला आवाज सुनकर उसके ससुर जवाहर सिंह आ पहुंचे. ससुर को देखते ही राजकुमार ने महिला और ससुर से मारपीट शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. इसके बाद महिला के ससुर और उनके भाई लालपति सिंह इसकी सूचना सरपंच को देने गये, लेकिन सरपंच अपने घर पर नही थे. इसके बाद दोनों अपने घर लौट आये. इसी बीच राजकुमार सिंह, ललन सिंह, बबन सिंह, राजनारायण सिंह, कुंज बिहारी सिंह उक्त महिला केे घर पर आ धमके और ससुर जवाहर सिंह और लालपति सिंह को घर से बाहर निकाल कर उन्हें लाठी-डंडे से पीटने लगे. जब महिला ससुर को बचाने गयी तो नामजदों ने उसके साथ भी मारपीट की. नामजदों ने दोनों को अधमरा कर दिया. इसके बाद राजकुमार ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ जबदस्ती करने लगा. किसी तरह उस ने अपनी जान बचाई. राजकुमार ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया. बाद में दोनों जख्मियों को इलाज के लिए नावानगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया. 

इस घटना के बाद सुरेश सिंह का पूरा परिवार डरा हुआ है. उन्हें डर है कि कही नामजद उन्हें जान से मार न दें.  पीडिता के बयान पर गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ नावानगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.  पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही गांव में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.














No comments