Header Ads

Buxar Top News: सराहनीय: जेल में बंद महिला कैदियों के बीच साड़ी और मिठाई का वितरण कर मारवाड़ी महिला समिति और जेल प्रशासन ने बांटी नव वर्ष की खुशियाँ ..

जेल में सजा काट रही महिला कैदियों के बीच यह पहला ऐसा मौका था जब उनकी मदद के लिए किसी ने हाथ बढ़ाया था.

- नव वर्ष की खुशी जरूरतमंदों की सेवा कर मनाने की नेक पहल.
- सेवा को बताया परम धर्म और कर्तव्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर। नव वर्ष के आगमन के पश्चात हर कोई इसे अपने ढंग से मना रहा है. इसी कड़ी में महिला मारवाड़ी समिति और महिला सब जेल प्रशासन की तरफ से जेल में बंद महिला कैदियों के बीच साड़ी और मिठाई का वितरण किया गया. लम्बे समय से जेल में सजा काट रही महिला कैदियों के बीच यह पहला ऐसा मौका था जब उनकी मदद के लिए किसी ने हाथ बढ़ाया था. साड़ी पाने के बाद जेल में बंद गरीब महिलाओ ने ख़ुशी जाहिर की और महिला मारवाड़ी समिति के साथ साथ जेल के जेलर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया. सेवा में अपने हाथ बढ़ा रही मारवाड़ी महिलाओं ने बताया की एक तो कड़ाके की ठण्ड ऊपर से नया वर्ष ऐसे में जरुरतमंदो की सेवा ही हमारा परम धर्म और कर्तव्य है. इधर जेलर आमोद कुमार ने भी कहा की वो समाज सेवा में हाथ और कदम बढ़ा रही मारवाड़ी महिला सेवा समिति को धन्यवाद देते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षता निर्मला देवी ने कि वही इस दौरान संगठन की सचिव किरण सर्राफ, प्रेमा मानसिंहका मधुमानसिंहका, नेहा मानसिंहका, श्वेता मानसिंहका तथा अनिल मानसिंहका मौजूद रहे.










No comments