Header Ads

Buxar Top News: लूट मची है, लूट ! पूर्व मुखिया पति ने वर्तमान मुखिया से मांगी मनरेगा से कराए कार्यों की सूची ..

इससे पहले मीर सफीउल्लाह की पत्नी भी विगत 10 वर्षों तक इस पंचायत के मुखिया रहीं हैं.


- वर्तमान मुखिया रेहाना खातून और पीआरएस से मांगी मनरेगा के कार्यों की लिखित सूची.
- लूट को लेकर पंचायत में गर्म है चर्चाओं का बाज़ार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के बन्नी पंचायत में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यो  के  विवरण का लेखा-जोखा पूर्व मुखिया पति मीर सफीउल्लाह ने वर्तमान मुखिया से रिपोर्ट मांगा है . सूचना के अधिकार कानून के तहत लिखित आवेदन के साथ इन्होंने वर्तमान मुखिया रेहाना खातून और पीआरएस से  मनरेगा योजना में किए गए कार्यों का पूरा लिखित विवरण मांगा है . आवेदन के अनुसार इस पंचायत में योजना संख्या 1 के तहत वित्तीय वर्ष 2015 -16 में पंचायत के भरखरा गांव में खेल मैदान में की गई मिट्टी भराई कार्य और वित्तीय वर्ष 2016-  17 वित्तीय वर्ष 2017 --  18 में मनरेगा योजना के तहत पूरे पंचायत के विभिन्न गांवों में कराए गए कार्यों का आकलन और उसमें किए गए खर्च का विवरण और उसमें काम करने वाले मजदूरों का सूची सहित सभी रिकॉर्ड उन्होंने मांग किया है . इस सूची के मांगे जाने पर वर्तमान मुखिया रेहाना खातून के समर्थकों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है .वही मनरेगा में चारों तरफ हो  रही लूट को ले करके इस पंचायत में चर्चाओं का बाजार भी गरम है . ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले मीर  सफीउल्लाह की पत्नी भी विगत 10 वर्षों तक इस पंचायत के मुखिया रहीं हैं.

बहरहाल मामला अब जो भी हो लेकिन इनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई रिपोर्ट के बाद इस पंचायत में दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है.
- शंकर पांडेय की रिपोर्ट










No comments