Header Ads

Buxar Top News: खेल सामाजिक समरसता का देता है संदेश - जिलाधिकारी ।


इस दौरान सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.

- सातवां जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ.
- लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में  बीडीबीए  के तत्वधान में बुधवार को सातवां जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया. इस प्रतियोगिता बक्सर, डुमरांव, प्रताप सागर,  राजपुर कोरानसराय समेत अन्य जगहों के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता आगामी 5 जनवरी तक चलेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. खेल से शरीर और मन स्वस्थ रहता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आपसी सद्भावना के साथ खेल खेलना चाहिए. यह सामाजिक समरसता का संदेश भी देता है. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, सीएम सिंह, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद, डॉ आरके सिंह, सोहन सिंह ,डॉक्टर राज, नंदलाल जायसवाल, विकास कुमार, अभिषेक कुमार ,आदि मौजूद थे . संस्था के सचिव ने बताया कि फाइनल मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा. इस दौरान सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.











No comments