Header Ads

Buxar top news: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने आयोजित की विचार गोष्ठी ..

इसके लिए देश के लाखों लोगों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना रक्त बहाया था.

- नेताजी को बताया युवाओं का प्रेरणा स्रोत पदचिन्हों पर चलने की अपील. 
- कहा, नेताजी ने देश की आजादी के लिए किया बड़ा त्याग.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटाढी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर युवाओं के प्रेरणास्त्रोत नेताजी के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन एक निजी कोचिंग संस्थान में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय संयोजक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने नेताजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय संयोजक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं. आई सी एस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी अपनी मातृभूमि की रक्षा करने एवं भारत माता की गुलामी की जंजीरों को आजाद करने के लिए उसका त्याग कर दिया और अंग्रेजो के खिलाफ सेना का गठन कर अंग्रेजों से लोहा लेने का काम किया. आज युवाओं को अपने कैरियर के साथ-साथ देश के लिए कुछ करने की आवश्यकता है.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक श्री अभिषेक पाठक ने कहा कि भारत की आजादी बिना खंडक बिना ढाल के नहीं मिला था.इसके लिए देश के लाखों लोगों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना रक्त बहाया था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आवाहन पर तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का मांग किया. मुख्य अतिथि मनीष ओझा ने कहा कि नेताजी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.कार्यक्रम का संचालन अमर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र प्रजापति ने किया. उक्त अवसर पर दीक्षा पाठक, मंजू, सुप्रिया, अंतिमा, मधु कुमारी, चेतन पाठक, ध्रुव पाठक, दीपक राज, रजनीश, धीरज, रवि, रोशन, शुभम, मोहित, विशाल पाठक, मनदीप एवं अभिषेक आदि शामिल हुए.













No comments