Header Ads

Buxar Top News: मैट्रिक परीक्षा: कड़ाई से परेशान 200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से की तौबा, दूसरे दिन भी पांच नकलची हुए बाहर !

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.

-  जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, एएसपी ने किया कई केंद्रों का औचक निरीक्षण.
- दूसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए 38 हजार 626 परीक्षार्थी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सामाजिक विज्ञान विषय पेपर की परीक्षा हुई.  आज की परीक्षा की दूसरी पाली में  जिले से  कदाचार करते 5 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वही परीक्षा में सख्ती की वजह से 200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. जिले के सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा हुई. जिसमें 38 हजार 626 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा शुरु होने के पूर्व ही परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्र पर पहुंच चुके थे. निर्धारित समय पर परीक्षार्थी स्कूल के गेट पर पहुंच गए जहां परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी. इसके बाद ही परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश दिया गया. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.  सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की विधिवत जांच कर प्रवेश दिया गया. परीक्षा समिति के निर्देश का असर पूरी तरह दिखा. दूसरे दिन की परीक्षा में सभी परीक्षार्थी चप्पल पहन कर परीक्षा में शामिल हुये. 

जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने ने किया केंद्रों का औचक निरीक्षण: 
परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है. जिसके तहत जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित के.के. मंडल समेत अन्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. वहीं सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एवं एएसपी शैशव यादव ने भी कई परीक्षा केंद्रों का औचक किया. निरीक्षण में सभी केंद्रों पर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं पायी.  उन्होंने परीक्षा के दौरान शिक्षकों एवं केंद्राधीक्षकों तथा मजिस्ट्रेट को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी
छात्रों की संख्या को देखते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने के लिए दो पालियों में निर्धारित की गई है. आज की परीक्षा में कुल 200 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. प्रथम पाली की परीक्षा में 18  हजार 783 में कुल 18 हजार 691 परीक्षार्थी उपस्थित हुए वहीं 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा में 20 हजार 248 परीक्षार्थियों में कुल 20 हजार 135 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 108 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 

नकल के आरोप में पाँच परीक्षार्थी किए गए बाहर:
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी की गई थी. दूसरे दिन की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल बक्सर से दो, फाउंडेशन स्कूल से एक तथा डुमरांव अनुमंडल स्थित  डीके कॉलेज डुमरांव से एक एवं सुमित्रा महिला कॉलेज डुमराव से एक समेत कुल 5 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किए.










No comments