Header Ads

BuxarTopNews: झगड़े में खौलता तेल शरीर पर उड़ेल हमला करने के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

जख्मी को सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन गम्भीर हालत होने के कारण के चिकित्सक द्वारा उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. 

  • तकरीबन 50 दिनों से फरार था आरोपी अन्य नामजद अभी भी गिरफ्त से बाहर.
  • नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक के पास मिठाई दुकानदार पर किया था जानलेवा हमला.


बक्सर टॉप न्यूज़,
बक्सर:  नगर थाना कांड संख्या 4/2018 में नामजद अभियुक्त सोनू कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के  न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज़ दिया गया. इसके पूर्व अभियुक्त के अधिवक्ता ने न्यायालय से जमानत की प्रार्थना की थी लेकिन अत्यंत संगीन मामला होने के कारण न्यायाधीश ने इसे खारिज कर दिया. 

गौरतलब हो कि दो जनवरी 2018 को थाना के जई मुहल्ला में रहनेवाले सोनू कुमार लाल उनके घर के बगल के दुकानदार राज कुमार मोदनवाल के साथ कूड़ा फेंकने को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मिठाई दुकानदार ने आग बबूला होकर कड़ाही का खौलता तेल सोनू कुमार लाल पर उड़ेल दिया था, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज़ के लिए जख्मी को सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन गम्भीर हालत होने के कारण के चिकित्सक द्वारा उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. अभियुक्त अपनी मिठाई की दुकान को बंद कर परिवार सहित फरार हो गया था. बाद में पुलिस दविस में लगभग 50 दिन के बाद एक अभियुक्त ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे केंद्रीय कारा बक्सर भेज दिया गया.

No comments