Header Ads

Buxar Top News: हत्या या दुर्घटना? चक्की में सड़क पर मृत मिले व्यक्ति मामले में पुलिस ने दो को लिया हिरासत में जारी है पूछताछ ..

परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों सुभाष यादव व गोरख यादव को हिरासत में लिया है तथा तीन की तलाश जारी है.


- खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था युवक, मोबाइल फोन से हुई थी पहचान. 
- मिलनसार स्वाभाव का युवक गाँव में ही चलाता था कपड़े की दुकान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चक्की थाना क्षेत्र के पाण्डेयडेरा में बुधवार की रात कीर्तन समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की लाठी-डंडो व रॉड से पीटकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई. मामले में परिजनों द्वारा खबर लिखे जाने तक पुलिस को लिखित सूचना नही दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाण्डेयडेरा निवासी महेंद्र पांडेय (40वर्ष) पिता स्व0 चंद्रिका पांडेय गांव में ही रहकर कपड़े की दुकान चलाता था. बुधवार की रात बिंदटोली में आयोजित कीर्तन समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी पूर्व से घात लगाए स्थानीय गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे व रॉड से पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया व भाग गए. हमले में घायल युवक के परिजन आनन फानन डुमरांव ले गए जहाँ युवक की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां रास्ते मे ही घायल ने दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी जयप्रकाश के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा कोई लिखित सूचना नही मिली है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों सुभाष यादव व गोरख यादव को हिरासत में लिया है तथा तीन की तलाश जारी है.


मोबाइल से हुई मृतक की पहचान

हमले में घायल महेंद्र पाण्डेय जयपाल डेरा के समीप खून से लथपथ बेसुध पड़े थे. आसपास लोग घेरकर खड़े थे. तभी उधर से मृतक का भांजा हिरामन दुबे गुजरा. रास्ते मे मोबाइल पड़ा मिला जिसे उठाकर देखा तो मोबाइल उसके मामा महेन्द्र पाण्डेय का था. सारा माजरा समझ परिजनों को सूचित कर फौरन घटनास्थल पर पहुंचा व परिजनों के सहयोग से डुमरांव स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.


मिलनसार स्वभाव का था युवक

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महेंद्र पाण्डेय गांव में ही रहकर कपड़े की दुकान चलाता था व काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था. बिंदटोली में हरिकीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें शामिल होने उक्त व्यक्ति जा रहा था, तभी यह घटना घटित हुई. जिले में हो रही ताबड़तोड़ हत्या की घटनाओं से लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं व अब लोगों का पुलिस पर से भरोसा उठने लगा है.










No comments