Header Ads

Buxar Top News: सतर्कता ही सुरक्षा का आधार:आरा बम ब्लास्ट से सतर्क रहने की अपील के साथ ही होटलों में चलाया गया तलाशी अभियान.

आरा में हुए बम ब्लास्ट में शामिल अपराधी गलत नाम व पता बता क्र धर्मशाला में रुके हुए थे ऐसे में एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. 

- सही आईडी एवं एड्रेस प्रूफ लेकर ही ठहरने की अनुमति देने की कही बात.
- होटल संचालकों के बीच मचा रहा हडकंप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को नगर थाना की कमान संभालने के बाद थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शहर के सभी होटलों को एक के बाद एक खंगाल डाला. इसके तहत प्रत्येक होटल की बारीकी से छानबीन करते हुए संचालकों को विधिवत होटल संचालन की हिदायत दी है. नए पुलिस पदाधिकारी की अलग कार्यशैली से होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. 

हर पुलिस पदाधिकारी का कार्य करने की शैली अलग होती है। अपनी इस विशेष कार्यशैली के चलते ऐसे पदाधिकारियों की एक अलग पहचान बनाती है. शहर में लगातार बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए ही पटना से आए अविनाश कुमार को एसपी ने नगर थाना की कमान सौंपी है. बुधवार की सुबह थाना का कार्यभार सम्हालने के साथ ही नगर थाना के सभी स्टाफ को एकत्र कर अपने काम करने के खास अंदाज से वाकिफ कराते हुए सबको अपनी-अपनी जिम्मेवारी सम्हालने की हिदायत दी है. पूरे दिन शहर की गतिविधियों को समझने के साथ ही पूरे शहर का जायजा लिया. वहीं, बुधवार की देर रात पूरे अमले को लेकर होटलों का निरीक्षण करने निकल गए. देर रात तक चली जांच में शहर क छोटे-बड़े और वीआइपी श्रेणी की तमाम होटलों की एक-एककर खंगाल गया. इस दौरान होटल रजिस्टर तथा वहां ठहरे लोगों की जानकारी लेने के साथ ही प्रति दिन आने-जाने वालों की विधिवत जानकारी थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
इस बाबत हम,से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि बाहर से आये अपराधी नाम पता बदलकर होटलों को अपना ठिकाना बनाते हैं. इस लिए जरूरी है कि होटल संचालक सभी ठहरने वालों से उनका सही आईडी एवं एड्रेस प्रूफ लेकर ही उन्हें होटलों में ठहरने की अनुमति दें. उन्होंने बताया कि आरा में हुए बम ब्लास्ट में शामिल अपराधी गलत नाम व पता बता क्र धर्मशाला में रुके हुए थे ऐसे में एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. 











No comments