Buxar Top News: होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर शराब के अवैध कारोबारियों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, अश्लील गानों तथा डीजे पर होगा प्रतिबंध ..
पिछले साल हुई घटनाओं को देखते हुए सिविल लाइन, शिवपुरी, मल्लाह टोली, खलासी मोहल्ला, नई बाज़ार, मठिया मुहल्ला, स्टेशन रोड समेत सभी इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.
- होली के दिन शुक्रवार होने के कारण नमाजियों का भी रखा जाएगा ध्यान.
- पूर्व की घटनाओं से सबक लेकर सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम बरती जा रही है चौकसी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक की गई. इस बैठक में नगर के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त विभिन्न दलों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे. बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने की. इस दौरान होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई.
इस दौरान बैठक में मौजूद दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि होली के मौके पर हुड़दंग पुरानी दुश्मनी निकालने की फिराक में रहते हैं, जिसको लेकर किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. वही होली के दौरान टीनएजर्स भी आपस में भिड़ जाते हैं पिछले साल सिविल लाइन में हुई घटना इसी बात का उदाहरण है. ऐसे में पुलिस ने अभी से चौकसी बढ़ा दी है. नगर में दो बार गश्ती की जा रही है. इसके अतिरिक्त मोटरसाइकिल से भी पेट्रोलिंग करते हुए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पिछले साल हुई घटनाओं को देखते हुए सिविल लाइन, शिवपुरी, मल्लाह टोली, खलासी मोहल्ला, नई बाज़ार, मठिया मुहल्ला, स्टेशन रोड समेत सभी इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं खलासी मोहल्ला मठिया मोहल्ला शिवपुरी नई बाजारसमेत विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए प्रशासन उन पर भी कारवाई करेगी. यही नहीं होली के दौरान अश्लील गाने बजाने वालों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई करने की बात प्रशासन की तरफ से दोनों अधिकारियों द्वारा कही गई. अधिकारी द्वय द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि होली के नाम पर अश्लीलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी होली के दिन डीजे वगैरह बजाकर हुड़दंग करने पर भी प्रतिबंध रहेगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट यथा ऑटो वगैरह में होली तो क्या किसी भी तरह के गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है.
दूसरी तरफ होली के दिन शुक्रवार होने की वजह से नमाजियों को विशेष दिक्कत से बचाए जाने तथा सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति से निपटने के लिए 12:30 से 2:00 बजे तक पेट्रोलिंग की जाती रहेगी. वही होली के 1 दिन पूर्व फ्लैग मार्च भी किया जाएगा तथा चिन्हित स्थानों पर भी विशेष निगाह रखी जाएगी.
होली के हुड़दंग के दौरान दुर्घटना जैसी स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की भी सुविधा भी चुस्त दुरुस्त रहेगी. इस दौरान रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि त्यौहार के दौरान रेडक्रॉस के चिकित्सकों का एक दल आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सदैव तैयार रहेगा. वहीं रक्त की उपलब्धता का भी ध्यान रखा जाएगा.
नगर में होली को लेकर ट्रैफिक की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रयोग के तौर पर ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया है. जिसमें मॉडल थाना से चलने वाली ऑटो रेलवे स्टेशन तक जाएगी एवं रेलवे स्टेशन से आने वाली ऑटो सेंडीकेट के पास से शहर में प्रवेश करेगी.
बैठक में मौजूद लोगों में अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज रणंजय कुमार, कांग्रेस नेता बजरंगी मिश्रा, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, जदयू नेता संजय सिंह, गजलगो कुमार नयन, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र त्रिपाठी, पुनीत सिंह, जदयू नेता राम व्यास सिंह कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment