Buxar Top News: नगर थानाक्षेत्र में चोरों का बढ़ा आतंक, 36 घंटे के भीतर प्रसिद्ध चिकित्सक समेत तीन लोगों की बाइक चोरी !
कुंवर विजय सिनेमा हॉल के समीप स्थित अपने फ्लैट के पास खड़ी की थी जिसे चोरों द्वारा दिन-दहाड़े चोरी कर लिया गया.
- नगर थाना से कुछ दूरी पर ही चिकित्सक ने खड़ी की थी बाइक.
- दिनदहाड़े चोरों ने दिया घटना को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में इनदिनों बाइक चोरों का
आतंक बढ़ गया है. पिछ्ले 36 घंटों के भीतर नगर थाना क्षेत्र से तीन बाइकों की चोरी
कर ली गयी है. बताया जा रहा है की चोरी गयी बाइकों में नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.
वी के सिंह की भी बाइक शामिल है. बाइक संख्या BR44B8152 (बजाज डिस्कवर) उनके भाई ने नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर
स्थित कुंवर विजय सिनेमा हॉल के समीप स्थित अपने फ्लैट के पास खड़ी की थी जिसे
चोरों द्वारा दिन-दहाड़े चोरी कर लिया गया. मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
करायी गयी है.
Post a Comment