Header Ads

Buxar Top News: नाबालिग किशोरी का हुआ अपहरण, पुलिस कर रही प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार, न्याय की आस में भटक रहा है पीड़ित पिता ..

 उसकी पुत्री को जबरन खींच कर बोलेरो में बैठाने लगे. इस घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने उनसे मारपीट की तथा उनकी सोने की चेन भी छीन ली.

  • - मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का मामला.
  • - पुलिस के चौकीदार का पुत्र भी है नामजद आरोपी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नामजद आरोपियों द्वारा एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थानान्तर्गत सोंधिला गाँव के रहने वाले व्यक्ति की पंद्रह वर्षीय पुत्री शौच के लिए बाहर गयी थी तभी नामजद आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया.

पीड़ित पिता का कहना है कि सोंधिला गाँव के ही रहने वाले तुलसी पासवान, पिता विनोद पासवान,मिथिलेश पासवान, पिता- राजनाथ पासवान तथा प्रेमदीप पासवान, पिता- अवधेश पासवान ने 20 फरवरी की संध्या करीब सात बजे अपनी माँ के साथ शौच के लिए गयी उसकी पुत्री को जबरन खींच कर बोलेरो में बैठाने लगे. इस घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने उनसे मारपीट की तथा उनकी सोने की चेन भी छीन ली. पीड़ित ने बताया की मामले में आरोपी मिथिलेश पासवान का पिता चौकीदार है. 

पीड़ित पिता ने बताया कि मामले में जब वह प्राथमिकी दर्ज कराने मुफ्फसिल थाना पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया की मामला झूठा है. अपहृत किशोरी के पिता ने थानाध्यक्ष पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.











No comments