Header Ads

Buxar Top News: डुमरांव से छात्र संघ चुनाव मे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशुतोष राय ने किया नामांकन, वोट और सपोर्ट की अपील..

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आशुतोष राय ने डुमराव बाजार से डीके कॉलेज तक भव्य जुलूस निकाला और उसके बाद नामांकन किया.

- डुमरांव बाजार से डीके कॉलेज तक निकाला गया भव्य जुलूस.
- भारत माता की जय जय कार से गूंज उठा पूरा नगर और कॉलेज कैंपस.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: 40 वर्षों के बाद डीके कॉलेज डुमराव में होने जा रहे हैं छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन किया गया. जिसने कई संगठन ने नगर भ्रमण कर नामांकन दाखिल किया.निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आशुतोष राय ने डुमराव बाजार से डीके कॉलेज तक भव्य जुलूस निकाला और उसके बाद नामांकन दाखिल किया.एकौना गांव के निवासी आशुतोष राय ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. छात्रों के हित के लिए सदैव संघर्षरत रहने का किया वादा. गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त कर एवं सभी छात्र छात्राओं से मिलकर वोट एवं सपोर्ट करने की अपील की.








No comments