Header Ads

Buxar Top News: बाइक को बचाने में उड़ गई ऑल्टो, दो हो गए जख्मी !

दोनों जख्मियों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज कर उन्हें घर भेज दिया. 

- बक्सर इटाढ़ी मुख्य मार्ग पर पुलिस लाइन के समीप हुआ हादसा.
- निजी अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की दोपहर को हुए एक  हादसे में बक्सर इटाढ़ी मुख्य मार्ग पर महदह के समीप पुलिस लाइन के सामने एक तेज रफ्तार बाइक को में एक कार पलट गई, जिसमें कार में सवार दो लोग जख्मी हो गए. दोनों जख्मियों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज कर उन्हें घर भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायल निवासी भरत यादव और लुकुड़ी यादव है, जो कि खनिता गांव के रहने वाले भरत यादव अपने भाई लुकड़ी यादव को लाने के लिए सुबह में स्टेशन गए थे उसे लेकर अपने गांव वापस लौट रहे थे इसी बीच महदह स्थित पुलिस लाइन के समीप एक तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में कार सड़क से अनियंत्रित होकर चाट में पलट गई. कार को पलटता देखकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और दोनों सवालों को कार से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्य को कब्जे में ले लिया गया है.








No comments