Buxar Top News: बेमौसम आई बाढ़ से घरों में घुसा पानी, सड़क पर उतरे लोग, की आगजनी, मौके पर पहुंचे एसडीएम स्थिति को लिया नियंत्रण में ...
देखें वीडियो:
- नहर में पानी भरने से पैदा हुई विकट परिस्थिति.
- शांति नगर इलाके के कई घर हुए जलमग्न, प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे मोहल्लेवासी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह के बीच अचानक से घरों में पानी घुसने लगा. अफरा-तफरी के माहौल में जब लोग घरों से बाहर निकले तो ज्ञात हुआ कि नहर में पानी का स्तर अचानक से बढ़ गया है. जिसके चलते यह स्थिति आई है जैसे तैसे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. सुबह होते ही लोगों ने देखा कि ज्योति प्रकाश चौक के समीप बने डायवर्जन के नालों में कचरा जमा हो जाने से यह स्थिति पैदा हुई है. जलस्तर बढ़ने से शांति नगर इलाके में कई घरों में पानी घुस गया. पानी घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. इतने में लोगों का आक्रोश प्रशासन के प्रति बहने लगा उनका कहना था कि प्रशासन अगर नियमित रूप से नालों की सफाई कराती तो शायद यह स्थिति नहीं आती. लोगों ने टायर जलाकर ज्योति प्रकाश के समीप सड़क जाम कर दिया एवं प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. इस मामले की सूचना मिलते मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार सदलबल पहुंचे एवं लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं दूसरी ओर नगर परिषद से जेसीबी मंगवाकर नालों की सफाई तुरंत शुरू भी करा दी. जिसके बाद लोगों का आक्रोश थम गया. बताते चलें कि नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप जिस डायवर्जन का निर्माण किया गया है. उसके नाले अक्सर कचरा फंसाने की वजह से जाम हो जाते है. जिससे इस तरह की स्थिति आती रहती है पिछले साल की ऐसी स्थिति आने पर प्रशासन आनन-फानन में नालों की सफाई करवाई थी. बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक सफाई जारी है.
Post a Comment