Buxar Top News: डोली और अर्थी नाटक का हुआ मंचन !
आज आधुनिकता के दौर में गांव में नाटक का मंचन करना बहुत ही सराहनीय काम है.
- रविदास जयंती के अवसर पर नाटक का हुआ आयोजन.
- परिवहन मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के भरखरा गांव में छात्र अंबेडकर क्लब के तत्वधान में रविदास जयंती के अवसर पर डोली और अर्थी नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला और पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री निराला ने कहा कि बाबा साहब हमारे आदर्श हैं जबकि संत रविदास हमारे समाज के पथ प्रदर्शक हैं. इसलिए हमें इन दोनों महान महापुरुषों से सीख लेने की जरूरत है. जबकि जिला पार्षद ने कहा कि आज आधुनिकता के दौर में गांव में नाटक का मंचन करना बहुत ही सराहनीय काम है. इस नाटक के माध्यम से समाज में फैली हुई बुराइयों पर जहां प्रहार होता है. वहीं समाज में समानता आती है.
इसके बाद कपिल राम के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों ने नाटक का मंचन किया .जिस नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि किस तरह से आज भी गांव में एक गरीब आदमी अपनी बेटी की शादी करने के लिए स्थानीय सूदखोरों से पैसा लेते हैं. कर्ज के बोझ से लदे एक पिता अपनी बेटी की सारी तमन्ना भी पूरी नहीं कर पाता है. वह दर-दर ठोकरें खाता है. अंत में उसकी शादी भी ठीक होती है. लेकिन उसी समय सूदखोर भी उसके दरवाजे पर पहुंचता है तो उसके पिता के पास पैसे नहीं रहते हैं और वह उसकी बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता है और दरवाजे पर आई बरात के सामने ही उसकी बेटी की मौत हो जाती है. इस दृश्य को देखकर दर्शकों के बीच गमगीन माहौल व्याप्त हो गया.
इस नाटक में बेहद अच्छा प्रदर्शन करने वाले कलाकार अंगद राम , कृष्णा कुमार , अंतु कुमार, बच्चामुनि राम , उत्तम कुमार , सुभाष राम, योगेंद्र राम , जय प्रकाश राम आदि सभी कलाकारों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट











Post a Comment