Header Ads

Buxar Top News: स्वास्थ्य मंत्री के बक्सर आगमन से संजीवनी डाटा इंट्री ऑपरेटर्स को जगी उम्मीद, उठ रहा है बड़ा सवाल, क्या मिलेगा न्याय?

सिविल सर्जन के.के. सहाय द्वारा पत्रांक 46/DHS/BXR, दिनांक: 27.01.18 के द्वारा इन्फोसिस्टम एंड सोल्यूशन एजेंसी, पटना से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

- डाटा इंट्री ऑपरेटर्स के मानदेय से हर माह हो रही है तीन हज़ार रुपए की अवैध कटौती.
- सिविल सर्जन के स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद भी कंपनी से नहीं मिला जवाब.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संजीवनी डाटा इंट्री ऑपरेटरों को मिलने वाले मानदेय में हर माह तीन हज़ार रुपयों कि कटौती कर ली जा रही हैं. यह कटौती उनके नियोक्ता इन्फोसिस्टम एंड सोल्यूशन एजेंसी द्वारा की जा रही है.

मामले का खुलासा होने पर बक्सर के सिविल सर्जन के.के. सहाय द्वारा पत्रांक 46/DHS/BXR, दिनांक: 27.01.18 के द्वारा इन्फोसिस्टम एंड सोल्यूशन एजेंसी, पटना से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. लेकिन कंपनी द्वारा अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है.


ऐसे में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के बक्सर आगमन से सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर्स के बीच काफी उम्मीदें जगी हैं. बहरहाल, अब देखना यह होगा कि क्या स्वास्थ्य मंत्री इस विषय पर कोई उचित कदम उठाते हैं अथवा पुनः डाटा इंट्री ऑपरेटर शोषित होते ही रहेंगे. 








No comments