Header Ads

Buxar Top News: युवाओं ने अपनाया विरोध का सकारात्मक तरीका, समाहरणालय के मुख्य द्वार पर रक्तदान कर किया आन्दोलन..

गांधी और सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को आदर्शों को अपनाते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया है.

- बहरी व्यवस्था के कानों तक अपनी बातें पहुंचाने के लिए अपनाया नायाब तरीका.
- कहा, भले ही भुखमरी के शिकार हो जाएं कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी पर बिना रक्त के किसी को नहीं मरने देंगे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी के विरोध में कार्यपालक सहायकों ने अपनी नियुक्ति की माँग को लेकर समाहरणालय के गेट पर अपना खून देकर विरोध प्रकट किया.

 कार्यक्रम के विषय में छात्र नेता रामजी सिंह ने कहा व्यवस्था के बहरे कानों तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए हम लोगों ने गांधी और सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को आदर्शों को अपनाते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया है. जहां पहले हमने पुतला दहन तथा सद्बुद्धि यज्ञ कर के प्रशासन से अपना हक मांगा था वहीं अब बिल्कुल ही नए लोकतांत्रिक आंदोलन के अंतर्गत रक्तदान कर अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तो आज तक ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया जिससे बेरोजगार युवाओं को न्याय मिल सके तो हमने ही कुछ ऐसा विरोध किया जिससे भले ही बहरी प्रशासनिक व्यवस्था के कानों पर जूं न रेंगे तथा कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी यूं ही भुखमरी के शिकार रहे, लेकिन कम से कम इस रक्तदान शिविर से एकत्रित रक्त से कुछ महत्वपूर्ण जिंदगी है बचाई जा सके.

कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में युवाओं के साथ भाजपा नेता सह जिलापार्षद बँटी शाही, बसपा नेता सरोज राजभर, पूर्व पार्षद मनोज यादव, भाजपा नेत्री माधुरी कुंवर, शेषनाथ पाठक, कृष्ण कुमार ज्वाला, समेत आदि ने इस अवसर पर मौजूद होकर आंदोलनकारी युवाओं के इस तरीके को सराहा.













No comments